हमने तो बस दिल दिया था आजमाने के लिए
हाथ भर का हो कलेजा दिल लगाने के लिए
जाना है तो जाइए पर मुड़ मुड़ कर ना देखिए
उम्र भर देखेंगे रास्ता, तेरे आने के लिए
तेरे दिल में लाख है पर मेरे दिल में तू ही तू
हम वक्त तेरे लिए है तू जगाने के लिए
लाख मंदिर में गए और मांगी हजारों मन्नतें
कौन सी मन्नत मांगी तुझको पाने के लिए
जय श्री राधे
हाथ भर का हो कलेजा दिल लगाने के लिए
जाना है तो जाइए पर मुड़ मुड़ कर ना देखिए
उम्र भर देखेंगे रास्ता, तेरे आने के लिए
तेरे दिल में लाख है पर मेरे दिल में तू ही तू
हम वक्त तेरे लिए है तू जगाने के लिए
लाख मंदिर में गए और मांगी हजारों मन्नतें
कौन सी मन्नत मांगी तुझको पाने के लिए
जय श्री राधे

No comments:
Post a Comment